Cover Image
लॉगिन रजिस्ट्रेशन
"नन्दी सेवा संस्थान" अपने स्थापना काल से ही समाज के कमजोर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सतत प्रायसरत है! व्यापारी समुदाय की प्रगति एवं समृद्धि हेतु आर्थिक प्रतिकूलताओं का निवारण संगठन की प्राथमिक परिकल्पना रही है! 

इस उद्द्येश्य की प्राप्ति की दिशा में नन्दी हेल्प वेबसाइट की लॉन्चिंग एक अभिनव पहल है! यह पहल सशक्त एवं आत्मनिर्भर व्यापारी समुदाय के निर्माण में मील का पत्थर सिद्ध होगी! 

किसी प्राकृतिक अथवा अप्राकृतिक आपदा में व्यापक व्यापारिक क्षति उठाने वाले अथवा सूदखोरी के उत्पीड़न में फंसकर असमय जान गंवाने वाले व्यापारियों को "नन्दी हेल्प" समाज द्वारा हैण्ड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने का उपयुक्त माध्यम बनेगा! किसी परिवार की आर्थिक धुरी टूटने पर सम्पूर्ण समाज को उस परिवार का सम्बल बनकर साथ खड़ा होने का अवसर प्राप्त होगा!

महज 10 वर्षीय प्रज्ज्वल केशरवानी की उम्र स्कूल जाने, दोस्त बनाने और उनके साथ अपने सुनहरे बचपन को जीने की है। लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही उसे थैलेसीमिया जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया।

प्रज्ज्वल का वर्तमान शारीरिक कठिनाइयों से भरा हुआ है और भविष्य जीवनभय की आशंकाओं से घिरा हुआ है। प्रत्येक 15 दिन में खून चढ़ाने (Blood Transfusion) की आवश्यकता पड़ती है। यह प्रक्रिया बेहद जटिल एवं कष्टप्रद होती है!

अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉक्टर्स ने इस बीमारी का उपचार बोनमैरो ट्रांसप्लांट बताया है,  जिसका चिकित्सकीय व्यय 36 लाख रुपये है। इलाज हेतु माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं एवं 5 लाख रुपये हमारी विधायक निधि से प्रदान किया जाना प्रक्रियागत है |

प्रज्ज्वल के माता-पिता की आर्थिक पृष्ठभूमि बेहद जर्जर है। घर की जो कुल जमापूंजी थी वह बेटे के अभी तक के इलाज में ख़त्म हो गयी | दोनों अपने नन्हे राजकुमार को इस दयनीय स्थिति में देखने को विवश हैं |

इस विपदा ने उनका घर उजाड़ दिया, जीवन अभिशप्त बना दिया! ऐसे में आपकी एक छोटी सी आर्थिक मदद (11 रुपये से लेकर अपनी क्षमतानुसार) प्रज्ज्वल को उसका भावी जीवन निश्चिन्तता से जीने का अवसर प्रदान कर सकती है। हम आपसे आगे बढ़कर एक अबोध बालक के जीवन, भविष्य, खुशियों और सपनों को बचाने का माध्यम बनने का आग्रह करते हैं!

माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष : 2,50,000

विधायक निधि ( मा• नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ) : 5,00,000

नन्दी हेल्प : 17,39,712

अन्य स्रोतों से प्राप्त गुप्त दान = 3,92,491

कुल सहयोग : 28,82,203


नन्दी सेवा संस्थान की यह पहल प्रयागराज जनपद के छोटे-बड़े व्यवसायियों - व्यापारियों को गम्भीर बीमारी / गहन व्यापारिक क्षति ( प्राकृतिक अथवा अप्राकृतिक आपदा ) / आकस्मिक निधन / दुर्घटना हो जाने पर उनके आश्रित परिजनों को सम्मानजनक आर्थिक सहायता के उदेश्य को समर्पित है।

नन्दी सेवा संस्थान के इस अभियान से जुड़कर आप स्वयं अपना एवं अपनों का सहारा बन सकते हैं । नंदी सेवा संस्थान परिवार का हिस्सा बनकर आप भविष्य की अनचाही आशंकाओ एवं असुरक्षा से निश्चिंत हो सकते हैं ।

नन्दी सेवा संस्थान की यह पहल सम्मानित व्यवसायियों - व्यापारियों को आकस्मिक परिस्थितियों मे हैड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने के वृहद कार्यक्रम का हिस्सा है |

नन्दी सेवा संस्थान द्वारा व्यवसायियों के गम्भीर बीमारी / गहन व्यापारिक क्षति ( प्राकृतिक अथवा अप्राकृतिक आपदा ) / आकस्मिक निधन से कारोबार की क्षतिपूर्ति हेतु सेवा, सद्भाव, समर्पण, सहयोग की भावना से ओतप्रोत होकर  नन्दी हेल्प अभियान की शुरूआत की गई है।

अभिलाषा गुप्ता नंदी

संस्थापक एवं अध्यक्ष

श्रीमती अभिलाषा गुप्ता "नंदी" उत्तर प्रदेश की पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज की लगातार दो बार ( 2012 से 2023 )महापौर रह चुकी हैं! अभिलाषा जी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी जी" की धर्मपत्नी हैं। उन्होंने अपनी राजनैतिक सक्रियता के साथ ही समाजसेवा को एक प्रमुख प्राथमिकता के रूप में अपनाया है! विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा कार्यों में सदैव नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन किया है!

नन्दी सेवा संस्थान की स्थापना के मूल में जनसेवा की यही प्राथमिकता निहित है! प्रयागराजवासी आज भी महापौर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं!

नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न सेवा कार्यों एवं सामाजिक गतिविधयों में योगदान हेतु अपना स्वैच्छिक सहयोग नीचे दिये गये संस्थान के अधिकृत खाता संख्या में कर सकते हैं-
ACCOUNT HOLDER NAME :- NANDI SEWA SANSTHAN
ACCOUNT No. :– 530801010037575
BANK :- UNION BANK OF INDIA
BRANCH :- ICFRE KARELI BRANCH
IFSC CODE :- UBIN0553085

किसी भी समस्या के लिए पहले अपनी जिला टीम से सम्पर्क करेगे, उसके बाद आवश्यकता पड़े तो दिन में 10बजे से 1 बजे तक इस नम्बर पर काल कर सकते हैं- 6391112277

नंदी सेवा संस्थान के जन सुरक्षा अभियान से जुड़ने वाले सभी व्यापारियों का हार्दिक स्वागत है। आप सभी इस नेक मुहिम में अपने सभी व्यापारी समाज को इसका हिस्सा बनाए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जनपद प्रयागराज में निवासरत छोटे/मझोले/बड़े व्यवसाय अथवा उद्यम करने वाले सम्मानित व्यापारी एवं उद्यमी |
नन्दी सेवा संस्थान से जुड़कर आप भविष्य में किसी अनचाही आकस्मिक दुर्घटना से हुई क्षति की स्थिति में अपने आश्रित परिजनों की आर्थिक सहायता सुनिश्चित कर सकते हैं!
नन्दी सेवा संस्थान किसी प्राकृतिक/अप्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवाने वाले अथवा गहन व्यापारिक क्षति उठाने वाले सम्मानित व्यापारियों के आर्थिक सहायतार्थ एक सामाजिक अभियान है|
नन्दी सेवा संस्थान का गठन संकटग्रस्त एवं जरूरतमन्द व्यापारियों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्द्येश्य से हुआ है!