महज 10 वर्षीय प्रज्ज्वल केशरवानी की उम्र स्कूल जाने, दोस्त बनाने और उनके साथ अपने सुनहरे बचपन को जीने की है। लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही उसे थैलेसीमिया जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया।
प्रज्ज्वल का वर्तमान शारीरिक कठिनाइयों से भरा हुआ है और भविष्य जीवनभय की आशंकाओं से घिरा हुआ है। प्रत्येक 15 दिन में खून चढ़ाने (Blood Transfusion) की आवश्यकता पड़ती है। यह प्रक्रिया बेहद जटिल एवं कष्टप्रद होती है!
अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉक्टर्स ने इस बीमारी का उपचार बोनमैरो ट्रांसप्लांट बताया है, जिसका चिकित्सकीय व्यय 36 लाख रुपये है। इलाज हेतु माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं एवं 5 लाख रुपये हमारी विधायक निधि से प्रदान किया जाना प्रक्रियागत है |
प्रज्ज्वल के माता-पिता की आर्थिक पृष्ठभूमि बेहद जर्जर है। घर की जो कुल जमापूंजी थी वह बेटे के अभी तक के इलाज में ख़त्म हो गयी | दोनों अपने नन्हे राजकुमार को इस दयनीय स्थिति में देखने को विवश हैं |
इस विपदा ने उनका घर उजाड़ दिया, जीवन अभिशप्त बना दिया! ऐसे में आपकी एक छोटी सी आर्थिक मदद (11 रुपये से लेकर अपनी क्षमतानुसार) प्रज्ज्वल को उसका भावी जीवन निश्चिन्तता से जीने का अवसर प्रदान कर सकती है। हम आपसे आगे बढ़कर एक अबोध बालक के जीवन, भविष्य, खुशियों और सपनों को बचाने का माध्यम बनने का आग्रह करते हैं!
नन्दी सेवा संस्थान की यह पहल प्रयागराज जनपद के छोटे-बड़े व्यवसायियों - व्यापारियों को गम्भीर बीमारी / गहन व्यापारिक क्षति ( प्राकृतिक अथवा अप्राकृतिक आपदा ) / आकस्मिक निधन / दुर्घटना हो जाने पर उनके आश्रित परिजनों को सम्मानजनक आर्थिक सहायता के उदेश्य को समर्पित है।
नन्दी सेवा संस्थान के इस अभियान से जुड़कर आप स्वयं अपना एवं अपनों का सहारा बन सकते हैं । नंदी सेवा संस्थान परिवार का हिस्सा बनकर आप भविष्य की अनचाही आशंकाओ एवं असुरक्षा से निश्चिंत हो सकते हैं ।
नन्दी सेवा संस्थान की यह पहल सम्मानित व्यवसायियों - व्यापारियों को आकस्मिक परिस्थितियों मे हैड होल्डिंग सपोर्ट प्रदान करने के वृहद कार्यक्रम का हिस्सा है |
श्रीमती अभिलाषा गुप्ता "नंदी" उत्तर प्रदेश की पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज की लगातार दो बार ( 2012 से 2023 )महापौर रह चुकी हैं! अभिलाषा जी वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीय नन्द गोपाल गुप्ता "नंदी जी" की धर्मपत्नी हैं। उन्होंने अपनी राजनैतिक सक्रियता के साथ ही समाजसेवा को एक प्रमुख प्राथमिकता के रूप में अपनाया है! विभिन्न सामाजिक गतिविधियों एवं सेवा कार्यों में सदैव नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन किया है!
नन्दी सेवा संस्थान की स्थापना के मूल में जनसेवा की यही प्राथमिकता निहित है! प्रयागराजवासी आज भी महापौर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हैं!