महज 10 वर्षीय प्रज्ज्वल केशरवानी की उम्र स्कूल जाने, दोस्त बनाने और उनके साथ अपने सुनहरे बचपन को जीने की है। लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही उसे थैलेसीमिया जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी ने जकड़ लिया।

प्रज्ज्वल का वर्तमान शारीरिक कठिनाइयों से भरा हुआ है और भविष्य जीवनभय की आशंकाओं से घिरा हुआ है। प्रत्येक 15 दिन में खून चढ़ाने (Blood Transfusion) की आवश्यकता पड़ती है। यह प्रक्रिया बेहद जटिल एवं कष्टप्रद होती है!

अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली के डॉक्टर्स ने इस बीमारी का उपचार बोनमैरो ट्रांसप्लांट बताया है,  जिसका चिकित्सकीय व्यय 36 लाख रुपये है। इलाज हेतु माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए जा चुके हैं एवं 5 लाख रुपये हमारी विधायक निधि से प्रदान किया जाना प्रक्रियागत है |

प्रज्ज्वल के माता-पिता की आर्थिक पृष्ठभूमि बेहद जर्जर है। घर की जो कुल जमापूंजी थी वह बेटे के अभी तक के इलाज में ख़त्म हो गयी | दोनों अपने नन्हे राजकुमार को इस दयनीय स्थिति में देखने को विवश हैं |

इस विपदा ने उनका घर उजाड़ दिया, जीवन अभिशप्त बना दिया! ऐसे में आपकी एक छोटी सी आर्थिक मदद (11 रुपये से लेकर अपनी क्षमतानुसार) प्रज्ज्वल को उसका भावी जीवन निश्चिन्तता से जीने का अवसर प्रदान कर सकती है। हम आपसे आगे बढ़कर एक अबोध बालक के जीवन, भविष्य, खुशियों और सपनों को बचाने का माध्यम बनने का आग्रह करते हैं!

माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोष : 2,50,000

विधायक निधि ( मा• नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी ) : 5,00,000

नन्दी हेल्प : 1739712

अन्य स्रोतों से प्राप्त गुप्त दान = 2,73,165

कुल सहयोग : 2762877