23 अप्रैल को "नन्दी हेल्प" वेबसाइट का लोकार्पण प्रयागराज में जनहितार्थ किया गया।
यह पहल संवेदना जागरण के माध्यम से समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंदों के साथ खड़े रहने की एक सशक्त मिसाल है।
हम गर्व से साझा कर रहे हैं कि मुट्ठीगंज निवासी श्री संजय गुप्ता जी के किडनी ट्रांसप्लांट हेतु शुरू की गई सहयोग मुहिम को अद्भुत जनसमर्थन मिला और मात्र 7 दिनों में 9 लाख 75 हजार से अधिक की सहायता राशि एकत्रित हुई।
यह "बूंद-बूंद से घड़ा भरता है" की भावना का जीवंत उदाहरण है।आप सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों एवं दानदाताओं का हृदय से आभार जिनकी कृपा से यह कार्य संभव हो सका।
नन्दी सेवा संस्थान हमेशा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रतिबद्ध है। आपका सहयोग, आशीर्वाद और विश्वास ही हमारी शक्ति है।